abhee-abhee-34-saal-baad-shiksha-neeti-mein-hua-badalaav

34 साल बाद शिक्षा नीति में हुआ बदलाव- दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव हुए: हाल ही में ही भारत की शिक्षा नीति में काफी बड़ा बदलाव किया गया है l भारत में New Education Policy को लागू कर दिया गया है l

नई शिक्षा नीति लागू होने से भारत में शिक्षा का स्तर काफी ज्यादा बढ़ेगा और भारत के युवा भी पढ़ लिख कर तरक्की कर सकेंगे l यदि आप अभिभावक है, दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा के छात्र हैं, तो आपके लिए यह नई शिक्षा नीति काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है l

क्योंकि इस नई शिक्षा नीति के आधार पर ही  भविष्य तय होगा l‌ आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से भारत की नई शिक्षा नीति के बारे में पूरी जानकारी देते हैं ताकि आप शिक्षा नीति के आधार पर अपनी पढ़ाई कर सकें l

Five Years (Fundamental Plan)

  1. Nursery    4 Years
  2. Jr KG        5 Years
  3. Sr KG        6 Years
  4. Std 1st    7 Years
  5. Std 2nd   8 Years

 

Three Years (Preparatory Plan)

  1. Std 3rd     9 Years
  2. Std 4th    10 Years
  3. Std 5th    11 Years

 

Three Years (Middle)

  1. Std 6th    12 Years

10.Std 7th     13 Years

11.Std 8th     14 Years

यह भी पढ़ें: Drdo CEPTAM-10 Admin & Allied (A&A) Requirements 2022: डीआरडीओ सीपीटीएम 10 एडमिन एंड एलाइड एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें: School College Holidays 2023 : अगले आदेश तक सभी स्कूल कॉलेज को बंद करने की आदेश को जारी किया गया है।।

 

Four Years (Secondary)

12.Std 9th     15 Years

13.Std SSC    16 Years

14.Std FYJC  17Years

15.STD SYJC 18 Years

नई शिक्षा नीति से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई शिक्षा नीति में नर्सरी, केजी और तीसरी कक्षा तक के छात्रों को भी आधार माना गया है l अब से पहले जो शिक्षा नीति थी उसमें तीसरी कक्षा तक के बच्चों पर इतना ध्यान नहीं दिया गया था l

नई शिक्षा नीति में 5+3+3+4 फार्मूला को अपनाया जाएगा l इसमें शुरुआती 5 साल नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के लिए निर्धारित किए गए हैं l इसके अलावा कक्षा तीसरी से पांचवी तक दूसरा चरण है l कक्षा छठी से आठवीं तक तीसरा चरण है और कक्षा नौवीं से 12वीं को चौथे स्तर में शामिल किया गया है l

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कौशल विकास पर बल दिया जाएगा l बच्चों को छठी कक्षा से ही आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई स्किल सिखाई जाएंगी l बच्चा अपने अनुसार किसी भी स्कील का चुनाव कर सकता है l

नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों को कोडिंग भी सिखाई जाएगी l इसके अलावा बच्चों को अपने अनुसार विषय का चुनाव करने के लिए भी छूट दी जाएगी l

आपने देखा होगा कि जिस प्रकार से कक्षा दसवीं से कक्षा बारहवीं में अलग-अलग ट्रेड होती हैं, तो पहले बच्चा यदि आर्ट्स लेता था l तो उसे साइंस पढ़ने का मौका नहीं मिल पाता था  l लेकिन अब ऐसा नहीं होगा l आप अपने अनुसार किसी भी विषय का चुनाव कर सकते हैं l

भारत सरकार के द्वारा लिए गए इस निर्णय से सभी छात्रों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है l क्योंकि भारत की नई शिक्षा नीति के अनुसार बच्चे अब किताबी ज्ञान पर निर्भर नहीं रहेंगे l उन्हें स्किन डेवलपमेंट के भी मौके दिए जा रहे हैं l जो वाकई में ही काफी अच्छी बात है ।

नई शिक्षा नीति के अनुसार डीएलएड कोर्स को 2040 तक खत्म कर दिया जाएगा । सिर्फ b.ed ही मान्य होगी ।

इसके अलावा एमफिल की डिग्री भी खत्म कर दी गई है । m.a. के बाद अब छात्र सीधा पीएचडी कर सकेंगे ।

नई शिक्षा नीति 34 वर्ष के बाद लागू की गई है । उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार के द्वारा किए गए इस बड़े फैसले से आने वाले समय में शिक्षा स्तर काफी बढ़ेगा और भारत का हर बच्चा शिक्षा ग्रहण करेगा । पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया ।

Related Post