Drdo CEPTAM-10 Admin & Allied (A&A) Requirements 2022: डीआरडीओ सीपीटीएम 10 एडमिन एंड एलाइड एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें

Defence Research And Development Organization: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( Defence Research And Development Organization) की तरफ से प्रतिवर्ष कई पदों पर भर्तियां निकाली जाती है तथा इसी संदर्भ में डीआरडीओ की तरफ से साल 2022 में कुल मिलाकर 1061 विभिन्न पदों पर भर्तियां जारी की गई थी। DRDO CEPTAM-10 Admin & Allied ( A&A) के तहत विभिन्न पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर 2022 से 7 दिसंबर 2022 तक समाप्त हो गई थी तथा अब डीआरडीओ की तरफ से Tier-1 के लिए एडमिट कार्ड ( DRDO CEPTAM-10 Admin & Allied Admit Card 2023)  जारी कर दिया गया है जिसे योग्य उम्मीदवार डीआरडीओ की अधिकारी वेबसाइट  https://www.drdo.gov.in/ceptm-advertisement/1782 पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download DRDO CEPTAM-10 Admin & Allied Admit Card 2023

डीआरडीओ सीपीटीएम 10 एडमिन एंड एलाइड एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें?

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की तरफ से एडमिन एंड एलाइड एडमिट कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दे दी गई है। डीआरडीओ द्वारा 2 मार्च 2023 को डीआरडीओ सीपीटीएम-10 एडमिन एंड एलाइड के तहत भर्तियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है जिसे अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 तक डाउनलोड किया जा सकता है। डीआरडीओ सीपीटीएम-10 एडमिन एंड एलाइड एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-:

  • सबसे पहले विद्यार्थी को डीआरडीओ (DRDO) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए लिंक https://ceptam10.com/cepanaoct22/cloea_feb23/login.php?appid=56b5f13382c8aeaaac233d7a52eec239 पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद विद्यार्थी को आवेदन फॉर्म की संख्या को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद विद्यार्थी को पासवर्ड के रूप में अपना जन्मतिथि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद तस्वीर में एक कैप्चा कोड बना हुआ होगा जिसे उसके नीचे दिए गए बॉक्स में भरना होगा।
  • सभी संबंधित जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड नजर आने लगेगा जिसमें आपकी परीक्षा संबंधी जानकारी जैसे परीक्षा केंद्र, समय तथा परीक्षा संबंधी दिशानिर्देश शामिल होगी।

What is Exam Date For Drdo CEPTAM-10 Requirements 2023?

डीआरडीओ सीपीटीएम-10 भर्ती 2023 के लिए परीक्षा तिथि क्या है?

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा डीआरडीओ सीपीटीएम 10 एडमिन एंड एलाइड के तहत भर्तियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है तथा एडमिट कार्ड में दी गई जानकारी के अनुसार 15 मार्च 2023 को कई शहरों में संगठन द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसकी जानकारी डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी गई है। ‌

What Are The Things Required for Downloading of DRDO CEPTAM-10 Admit Card 2023

डीआरडीओ सीपीटीएम-10 एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता है?

डीआरडीओ सीपीटीएम 10 एडमिन एंड एलाइड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार के पास आवेदन फॉर्म के लिए अप्लाई करते समय आवेदन फॉर्म की प्राप्ति हुई होगी जिसमें आवेदन फॉर्म संख्या (Application Number)शामिल होगी जिसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मांगा जाएगा और इसके अलावा पासवर्ड के तौर पर जन्म तिथि ( Date Of Birth As Password) को दर्ज करना होगा। ध्यान रहे एप्लीकेशन नंबर तथा जन्मतिथि के बिना उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकता है।

DRDO Official Website

डीआरडीओ ऑफिशल वेबसाइट

परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।

CLICK HERE

डीआरडीओ में कितने पेपर होते हैं?

DRDO Exam Pattern

डीआरडीओ यानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की नवीनतम भर्ती के तहत डीआरडीओ सीपीटीएम 10 एडमिन एंड एलाइड के तहत करीब 1061 पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है और 15 मार्च 2023 से डीआरडीओ द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके लिए परीक्षा केंद्र आवंटित कर दिए गए हैं। ‌ डीआरडीओ में करीब 2 प्रकार से परीक्षाओं को आयोजित किया जाता है जिसे Tier-1 तथा Tier-2 में विभाजित किया जाता है। डीआरडीओ सीपीटीएम 10 Tier-1 या CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ( Drdo CEPTAM-10 Computer Based Test) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude), सामान्य ज्ञान (General Awareness सामान्य बुद्धिमता और तर्क क्षमता (Reasoning Ability) तथा सामान्य अंग्रेजी (General English) आदि विषयों पर आधारित होता है। ‌ इन सभी विषयों को मिलाकर विद्यार्थियों से कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे जिससे उन्हें 1 घंटे में हल करना होगा।