KVS Cut Off 2023

KVS Cut Off 2023 : नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम KVS Cut Off 2023 के बारे में बात करेंगे । केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा KVS PRT /TGT / PGT की परीक्षा 7 फरवरी 2023 से 6 मार्च 2023 तक आयोजित करवाई गई ।

परीक्षा के पश्चात अभ्यर्थियों को रिजल्ट और कट ऑफ का इंतजार है । अगर आपने भी KVS PRT /TGT / PGT की परीक्षा दी और KVS PRT /TGT / PGT Cut Off 2023 के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।

KVS PRT /TGT / PGT Cut Off 2023

केंद्रीय विद्यालय संगठन ( KVS ) ने PRT /TGT / PGT के 13404 पदों के लिए भर्ती निकाली थी जिसकी आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी 2023 तक चली थी । KVS PRT /TGT / PGT Exam 2023 7 फरवरी 2023 से 6 मार्च 2023 तक हुए जिसमे हजारों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी ।

इस भर्ती की आंसर की ( उत्तर कुंजी ) 25 फरवरी 2023 को जारी की गई । KVS PRT /TGT / PGT की आंसर की आने के बाद अभ्यर्थियों को कट ऑफ का बेसब्री से इंतजार है ।

KVS PRT Cut Off 2023

केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने KVS Vacancy 2023 में PRT ( प्राथमिक शिक्षक ) के लिए 6414 पद निर्धारित किये गए । इन 6414 पदो के लिए भर्ती परीक्षा को आयोजित किया गया ।

इस वर्ष PRT के पद के लिए लिए कट ऑफ कम रहने की संभावना है । KVS Expected PRT Cut Off 2023 निम्नानुसार है ।

 

जनरल 65-70
ओबीसी 65-70
एससी 60-65
एसटी 50-60

 

KVS TGT Cut Off 2023

केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने KVS Vacancy 2023 में TGT ( प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक ) के लिए 3176 पद निर्धारित किये गए । इन 3176 पदो के लिए भर्ती परीक्षा को आयोजित किया गया । इस वर्ष TGT के पद के लिए पिछली वर्ष के मुकाबले अत्यधिक आवेदन हुए जिसके कारण कट ऑफ अधिक रहने की संभावना है । KVS Expected TGT Cut Off 2023 निम्नानुसार है ।

यह भी पढ़ें: EPFO Requirements: Stenographer के पदों पर बंपर भर्ती इच्छुक उम्मीदवार यहां से देखें आगे की जानकारी

यह भी पढ़ें: MPESB Recruitment 2023: 1978 पदों पर होगी बंपर भर्ती यहां से करें आवेदन

पद का नाम जनरल ओबीसी एससी एसटी
टीजीटी अंग्रेजी 58.05 52.15 48.13 46.25
टीजीटी हिंदी 59.00 52.93 50.27 48.50
टीजीटी विज्ञान 60.87 52.17 52.27 48.07
टीजीटी सामाजिक विज्ञान 58.10 58.10 52.33 48.90
टीजीटी संस्कृत 54.73 49.67 47.28 44.33
टीजीटी गणित 61.73 57.87 55.27 50.50

KVS TGT PGT PRT Cut Off 2023: Important Links

Important Links

kvs prt cut off 2023 Click here topsetak
KVS TGT PGT PRT Cut Off 2023 Click here topsetak
Join Telegram Click here topsetak
Official Website Click here topsetak

Related Post