Bina ATM Phone Pe Kaise Chlaye: नमस्कार दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम Bina ATM Phone Pe Kaise Chlaye ( बिना एटीएम फोन-पे कैसे चलाये ) अगर आपका भी किसी बैंक में खाता है लेकिन आपके पास एटीएम नही है और आप फोन-पे चलाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ।
Bina ATM Phone Pe Kaise Chalaye
आज के समय में डिजिटल भुगतान की क्रांति के बीच हर कोई डिजिटल भुगतान करना चाहता है लेकिन कई लोगो के पास एटीएम ( Debit Card ) नही होते है जिसके कारण वो UPI Setup नही कर पाते है ।
आज के समय में डिजिटल भुगतान करने के लिए कई सारे एप्प उपलब्ध है जिसमे से फोन-पे ( Phone Pay ) बहुत ज्यादा लोकप्रिय है । फोन पे में बिना एटीएम डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू की जा सकती है । फोन पे एप्प में आप अपना बैंक खाता जोड़ कर डिजिटल सेवाओ का आनंद ले सकते है जिसके लिए आपको एटीएम की जरूरत नही होगी ।
Bina ATM Phone Pe Kaise Chalu Kare
यदि आपके पास बैंक खाता है लेकिन आपके पास एटीएम नही है और आप फ़ोन पे शुरू करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –
Step 1 : सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में फ़ोन पे एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा ।
Step 2 : अब आपको फ़ोन पे एप्प खोलना होगा ।
Step 3 : अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और Get OTP के बटन पर क्लिक करके ओटीपी डालकर सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करना होगा ।
Steo 4 : अब आपके सामने Phone Pe का डैशबोर्ड खुल जायेगा जिसमे आपको Link Bank Account के बटन पर क्लिक करना होगा ।
Step 5 : अब आपको उस बैंक का चयन करना होगा जिस बैंक में आपका खाता है और आपको नेक्स्ट करना होगा ।
Step 6 : अब आपको वह सिम सेलेक्ट करनी है जिसका नम्बर आपके बैंक एकाउंट से जुड़ा हुआ है ।
Step 7 : अब आपका बैंक खाता फोन पे एप्प से जुड़ जाएगा । अब आपको यूपीआई पिन ( UPI Pin ) बनानी होगी ।
Step 8 : इस प्रकार आप आसानी से बिना एटीएम कार्ड के फ़ोन पे शुरू कर सकते है ।