Yantra India Limited ( YIL) Ordnance Factory Various Trade Apprentices Requirements 2023: यंत्र इंडिया लिमिटेड ऑर्डनेंस फैक्ट्री की ओर से विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस पर आईटीआई तथा गैर- आईटीआई पदों ( Yantra India Limited Ordnance Factory ITI And Non- ITI Various Post 2023) के लिए भर्तियां जारी की गई है। यंत्र इंडिया लिमिटेड ऑर्डनेंस फैक्ट्री की तरफ से समय-समय पर वैकेंसी जारी की जाती है। यंत्र इंडिया लिमिटेड ऑर्डनेंस फैक्ट्री की ओर से 1 मार्च 2023 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है और यह अंतिम तिथि 30 मार्च 2023 तक सक्रिय रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार यंत्र इंडिया लिमिटेड के द्वारा जारी की गई 5395 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। यंत्र इंडिया लिमिटेड में काम करने का यह सुनहरा अवसर मौजूद है और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार को यंत्र इंडिया लिमिटेड की द्वारा जारी की गई 5395 वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जरूर करना चाहिए।
- Department – Yantra India Limited Ordnance
- YlL Online Application Start Date – 01/03/2023
- YIL Online Application End Date – 30/03/2023
- YlL Application Fee For General/OBC – 200/-
- YIL Application Fee For SC/ST/PH/ Ex’s – 100/-
- YIL Trade Apprentices Admit Card 2023 – Soon To Be Released
- YIL Trade Apprentices Exam Date 2023 – Soon To Be Released
- All Category Female – 0/-
- Minimum Age – 15 Years
- Maximum Age – 24 Years
Yantra India Limited Ordnance Factory Various Trade Apprentices ITI and Non ITI Posts 2023
यंत्र इंडिया लिमिटेड ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ट्रेड अपरेंटिस पर आईटीआई तथा गैर-आईटीआई पदों के तहत कुल 5395 वैकेंसी जारी की गई है जिसमें से आईटीआई पदों पर 3508 वैकेंसी जारी की गई है। आईटीआई (ITI) पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को दसवीं कक्षा में 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है तथा इसके साथ आईटीआई या एनसीवीटी सर्टिफिकेट होना चाहिए।
गैर-आईटीआई (Non- ITI) पदों पर 1887 वैकेंसी जारी की गई है। गैर-आईटीआई पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को दसवीं कक्षा में 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है और इसके अलावा गणित तथा साइंस में 40% अंक आने चाहिए।
Yantra India Limited Ordnance Factory Trade Apprentices ITI And Non-ITI Required Document 2023
यंत्र इंडिया लिमिटेड ऑर्डनेंस फैक्ट्री रिक्वायरमेंट के तहत आईटीआई तथा नॉन आईटीआई पद पर आवेदन करने के लिए निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी तथा उम्मीदवार ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले इन दस्तावेजों को इकट्ठा कर ले-:
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड।
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- हस्तलिखित प्रमाण पत्र
Yantra India Limited Trade Apprentices ITI And Non-ITI Apply Online Form 2023
यंत्र इंडिया लिमिटेड द्वारा आईटीआई तथा गैर आईटीआई पदों पर ऑनलाइन आवेदन ( YIL Trade Apprentices ITI And Non-ITI Online Form 2023 करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा-:
यह भी पढ़ें: Supreme Court Of India Junior Court Assistant Typing Test Admit Card 2023 : एडमिट कार्ड जारी यहां से करें डाउनलोड
- सबसे पहले उम्मीदवार को यंत्र इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट ➡ CLICK HERE पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवार को Apply Online लिंक ढूंढना होगा।
- इस लिंक ➡ CLICK HERE पर क्लिक करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देने लगेगा जिसमें नाम, लिंग, जन्मतिथि, घर का पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा शैक्षिक योग्यता आदि संबंधित जानकारी भरनी होगी।
- सभी संबंधित जानकारी दर्ज करने के बाद दस्तावेजों को अपलोड करना होगा जिसके लिए पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि की फोटो अपलोड करनी होगी। इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर सहित प्रमाण पत्र की फोटो आदि को अपलोड करना होगा।
- सभी जानकारी तथा दस्तावेज अपलोड करने के बाद फीस का भुगतान करना होगा।
- इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर कर एप्लीकेशन को सबमिट कर देना होगा।
- इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर पूरा एप्लीकेशन फॉर्म नजर आने लगेगा जिससे आप डाउनलोड करके प्रिंट करा ले और भविष्य के लिए संभाल कर रखें।
YIL Official Website
यंत्र इंडिया लिमिटेड ऑर्डनेंस फैक्ट्री रिक्वायरमेंट से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार यंत्र इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। ➡ CLICK HERE
Download YlL Trade Apprentices Requirements Online Form Official Notification
यंत्र इंडिया लिमिटेड ट्रेड अप्रेंटिस रिक्वायरमेंट ऑनलाइन फॉर्म का ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।