सरकार ने फिर से शुरू की एलपीजी सब्सिडी, मिलेंगे ₹200

सरकार ने शुक्रवार को फिर से एलपीजी पर सब्सिडी को शुरू कर दिया है ।

सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 200 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी एक साल के लिये बढ़ा दी ।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ रहे है जिसके मध्यनजर यह कदम उठाया है ।

सरकार के इस योजना से 9.6 करोड़ परिवार को लाभ होगा ।

यह सब्सिडी सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 14.2 किलो के 12 एलपीजी सिलेंडर के लिये दी जाएगी ।

मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 200 रुपये प्रति रसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी पीएमयूवाई के लाभार्थियों को देने को मंजूरी दी है ।

एक मार्च, 2023 की रिपार्ट के अनुसार पीएमयूवाई के तहत 9.59 लाभार्थी है ।

मंत्री के मुताबिक इससे 2022-23 में 6,100 करोड़ रुपये और 2023-24 में 7,680 करोड़ रुपये का खर्च आएगा ।