KVS Qualifying Marks 2023 इतने नंबर है तो सिलेक्शन पक्का
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 13,404 शिक्षण एवं गैर-शिक्षण रिक्तियों को जारी किया गया था ।
केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस रिक्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से लेकर 11 मार्च 2023 तक किया गया ।
परीक्षा के पश्चात अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है ।
केवीएस भर्ती 2023 में सामान्य केटेगरी की कट ऑफ 100-115 तक रहने की सम्भावना है ।
केवीएस भर्ती 2023 में अन्य पिछड़ा वर्ग केटेगरी की कट ऑफ 97-110 तक रहने की सम्भावना है ।
केवीएस भर्ती 2023 में अनुसूचित जाति केटेगरी की कट ऑफ 90-105 तक रहने की सम्भावना है ।
केवीएस भर्ती 2023 में अनुसूचित जनजाति केटेगरी की कट ऑफ 85-100 तक रहने की सम्भावना है ।
केवीएस भर्ती 2023 में ईडब्ल्यूएस केटेगरी की कट ऑफ 100-110 तक रहने की सम्भावना है ।
अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करे ।