यूपीएससी की तरफ से EPFO के अंतर्गत एनफोर्समेंट ऑफिसर ( Enforcement Officers) / अकाउंट ऑफिसर ( Account Officer), असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर ( Assistant Provident Fund Commissioner) आदि पदों पर ऑनलाइन आवेदन जारी किया गया है। यूपीएससी के अंतर्गत नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट https://upsc.gov.in/whats-new पर जाकर यूपीएससी ईपीएफओ रिक्वायरमेंट 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UPSC EPFO Requirements Enforcement Officers(EO)/ Account Officer ( AO), Assistant Provident Fund Commissioner Post Vacancies 2023
- UPSC EPFO Application Start Date – 25/02/2023
- UPSC EPFO Application End Date – 17/03/2023 By 6:00 PM
- UPSC EPFO Application Correction Date – 18/03/2023 To 24/03/2023
- Fee For General/OBC/EWS – 25/-
- Fee For SC/ST/PH/ All Category Female – 0/-
- Admit Card – Soon To be Released
- Exam Date – Soon To be Released
यूपीएससी की तरफ से ईपीएफओ रिक्वायरमेंट्स के अंतर्गत एनफोर्समेंट ऑफीसर अकाउंट ऑफिसर तथा असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के तहत निम्नलिखित रिक्तियां ( UPSC EPFO Requirements Vacancies For EO/AO,APSC) जारी की गई हैं-:
- UPSC EPFO Enforcement Officer/Account Officer Recruitment 2023
यूपीएससी ईपीएफओ के अंतर्गत एनफोर्समेंट ऑफीसर या अकाउंट ऑफिसर पद के लिए कुल 418 रिक्तियां जारी की गई है जिसमें से जनरल कैटेगरी के लिए 204 रिक्तियां, ओबीसी के लिए 78 रिक्तियां, ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 51 रिक्तियां, एससी (SC) के लिए 57 रिक्तियां, एसटी (ST) के लिए 28 रिक्तियां तथा दिव्यांग (PH) उम्मीदवारों के लिए 25 रिक्तियां जारी की गई है। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर या स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- UPSC EPFO Assistant Provident Fund Commissioner Recruitment 2023
यूपीएससी ईपीएफओ के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर पद के लिए कुल 159 रिक्तियां जारी की गई है जिसमें से जनरल कैटेगरी के लिए 68 रिक्तियां, ओबीसी के लिए 38 रिक्तियां, ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 16 रिक्तियां, एससी (SC) के लिए 25 रिक्तियां, एसटी (ST) के लिए 12 रिक्तियां तथा दिव्यांग (PH) के लिए 8 रिक्तियां जारी की गई है।
UPSC EPFO Requirements Online Form 2023 Mandatory Document
यूपीएससी ईपीएफओ रिक्वायरमेंट ऑनलाइन फॉर्म 2023 के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है ( Required Document For UPSC EPFO Requirements online form 2023)-:
- उम्मीदवार के पास निवास प्रमाण पत्र (बिजली का बिल/पानी का बिल/राशन कार्ड) होना चाहिए।
- पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड) होना चाहिए।
- जाति प्रमाण पत्र (अगर आवश्यक हो तो) होना चाहिए।
- शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र का होना आवश्यक है।
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आवश्यक है।
- हस्ताक्षर प्रमाण पत्र ( Sign) आवश्यक है।
UPSC EPFO Requirements For EO/AO And APSC 2023 Apply Online
यूपीएससी ईपीएफओ रिक्वायरमेंट्स 2023 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/whats-new पर ऑनलाइन फॉर्म को सभी संबंधित जानकारी के साथ सबमिट करना होगा। नीचे दिए गए लिंक की सहायता से आप यूपीएससी ईपीएफओ रिक्वायरमेंट्स के ऑफिशल नोटिस को पढ़ सकते हैं।