UPPSC Reader And Principal Direct Recruitment 2023- आवेदन करने का सुनहरा मौका ।

UPPSC Reader And Principal Direct Recruitment 2

UPPSC Reader And Principal Direct Recruitment 2023– आवेदन करने का सुनहरा मौका ।उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन के द्वारा UPPSC Reader And Principal Direct Recruitment 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । जो भी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा निकाली जाने वाली भर्तियों की तैयारी कर रहे हैं,

उनके लिए इस भर्ती में आवेदन करने का काफी अच्छा मौका है । क्योंकि UPPSC Reader And Principal Direct Recruitment 2023 में जो पद शामिल किए गए हैं वह काफी अच्छे हैं । इसमें सैलरी पैकेज भी काफी अच्छा दिया जाएगा ।

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह हमारी पोस्ट के माध्यम से संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको UPPSC Reader And Principal Direct Recruitment 2023 Notification से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें विस्तार से बताएंगे ताकि आप आवेदन के समय कोई भी गलती ना करें ।

यह भी पढ़ें: CRPF Constable Technical Tradesman Requirements 2023: विभिन्न पदों पर करीब 9212 वैकेंसी जारी

यह भी पढ़ें: Bihar BAMETI Various Post Recruitment 2023:

UPPSC Reader And Principal Direct Recruitment 2023 Total Post

UPPSC Reader And Principal Direct Recruitment 2023 के अंतर्गत लगभग 14 पदों पर भर्ती कबताएंगे ‌। इन 14 पदों में अलग-अलग पोस्ट के आधार पर भर्ती होगी । चलिए हम आपको टेबल के माध्यम से पोस्ट वाइज पदों की संख्या के बारे में जान लेते हैं ‌।

Post Name Number of Posts
Reader Agad 1
Reader Kriya 3
Reader Shalya 1
Reader RAS Shastra 4
Reader Dravya Guna 4
Principal 3
Total Post 14

UPPSC Reader And Principal Direct Bharti 2023 Eligibility

UPPSC Reader And Principal Direct Bharti 2023 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह पद के आधार पर अपनी पात्रता चेक करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन जरूर करें l आपको बता दें कि पोस्ट के आधार पर ही शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है l चलिए अब पोस्ट वाइज एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं ।

Post Name Education Qualification

Reader Agad Ayurveda Degree ( With 7 Year’s Experience)
Reader Kriya Ayurveda Degree ( With 7 Year’s Experience)
Reader Shalya Ayurveda Degree ( With 7 Year’s Experience)
Reader RAS Shastra Ayurveda Degree ( With 7 Year’s Experience)
Reader Dravya Guna Ayurveda Degree ( With 7 Year’s Experience)
Principal MD/MS Degree ( With 10 Year’s Experience)

UPPSC Reader And Principal Direct Recruitment 2023 Application Date

UPPSC Reader Direct Bharti 2023 आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2023 से शुरू की जा चुकी है l जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह 17 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l 17 अप्रैल 2023 के पश्चात उम्मीदवारों को आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा l

क्योंकि 17 अप्रैल 2023 इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि है l जो भी उम्मीदवार आवेदन करने की इच्छुक है, वह एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन से जानकारी दोबारा चेक कर सकते हैं और फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं l

Application fee for UPPSC Reader And Principal Direct Recruitment 2023

UPPSC Reader And Principal Direct Bharti 2023 के अंतर्गत कैटेगरी के आधार पर आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है l सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु ₹105 आवेदन शुल्क देना होगा l

वहीं दूसरी ओर एसटी/एसटी के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ₹65 शुल्क देना होगा l पीएच कैटिगरी के उम्मीदवारों को ₹25 का आवेदन शुल्क देना होगा l

Age For UPPSC Reader And Principal Direct Recruitment 2023

UPPSC Reader के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें 28 वर्ष से 45 वर्ष के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं |UPPSC Principal Post के लिए अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष और न्यूनतम आयु सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है । बाकी जो भी उम्मीदवार आरक्षित श्रेणी से संबंधित है, उन्हें कैटेगरी के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी ।

• Age के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ सकते हैं l हम आपको इस पोस्ट के अंत में भी ऑफिशल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक दे देंगे l
UPSC Reader And Principal Bharti 2023 Application Process
• UPPSC Reader And Principal Bharti 2023 के लिए आवेदन करने से पहले एक बार Official notification अवश्य पढ़ें । चलिए हम आपको अब आवेदन की प्रक्रिया समझा देते हैं ।
सबसे पहले आपको UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है l
• Website पर लॉगइन करने के पश्चात आपको Homepage दिख जाएगा l इसी पेज पर आपको आवेदन से संबंधित एक लिंक दिखाई देगा l
• आवेदन लिंक पर आपको क्लिक करना होगा l इसके पश्चात आपको अपना आवेदन फॉर्म दिख जाएगा l
• आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे की व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा से संबंधित जानकारी और अन्य जानकारी ध्यान से भरनी होगी l
• सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको अपना आवेदन शुल्क का भुगतान भी कर देना है l
• इस प्रकार से आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी l
• अंत में एक बार इस फॉर्म को अच्छे से देख लेना और उसके बाद सबमिट कर देना l आवेदन फॉर्म सबमिट करने के पश्चात आपको इस फॉर्म का प्रिंट भी लेना है l भविष्य में आपको इस आवेदन फॉर्म की आवश्यकता जरूर होगी l

UPPSC Reader And Principal Recruitment 2023 Exam Date And Admit Card

UPPSC Reader And Principal Recruitment 2023 Exam Date से संबंधित अभी कोई भी जानकारी नोटिफिकेशन के माध्यम से नहीं दी गई है l जैसे ही यूपीपीएससी रीडर और प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा तिथि के संबंध में हमें कोई भी ऑफिशल जानकारी मिलेगी, हमारे द्वारा आपको सबसे पहले जानकारी दे दी जाएगी l

जैसे ही परीक्षा तिथि घोषित होगी, तो परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले आप के प्रवेश पत्र भी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे l अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट CLICK HERE का विजिट कर सकते है l

Related Post