Tata Group: iPhone 15 के दो Models भारत में बनाए जा सकते हैं। इनका निर्माण Tata Group द्वारा किया जा सकता है।
iPhone 15 launch date: हर कोई नई Apple iPhone 15 Series का इंतजार कर रहा है। यह Series सितंबर में रिलीज हो सकती है। iPhone 15 सीरीज को लेकर खबर सामने आ रही है कि इस सीरीज के दो मॉडल्स का Manufacture भारत में किया जा सकता है। ये TATA Group द्वारा किया जाएगा। दरअसल, Tata Group ने Indian Production Line Wistron को खरीद लिया था, जो अब तक Iphone को असेंबल करती थी। Wistron भारत में अपना कारोबार बंद करने पर विचार कर रही है। ऐसे में अब Iphone को असेंबल करने वाला Tata Group भारत का इकलौता ग्रुप होगा। Reports के मुताबिक, Tata Group Iphone 15 और Iphone15+ के कुछ हिस्सों को असेंबल करेगा।
Tata Group केवल 5% की असेंबलिंग करेगा
Iphone के लिए Apple के उत्पादन को अब तक Foxconn, Pegatron और Luxshare द्वारा देखा गया है। अब इस लिस्ट में Tata Group भी शामिल हो गया है। Foxconn Group के पास सबसे ज्यादा प्रोडक्शन का काम है। इसके बाद Pegatronऔर Luxshare का नंबर आता है।
iPhone 15 Series में मिलेगा USB-टाइप C चार्जिंग
Iphone 15 Model में Lightning port की जगह USB Type-C Charging Port मिल सकता है। दरअसल Type-C Charger यूरोपियन यूनियन का Universal Charger बनना चाहता है, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके और इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम किया जा सके। वैसे EU ने कहा है कि 2024 के अंत से सभी कंपनियां अपने Gadget में C-Type Charger की पेशकश करेंगी। ऐसे में हो सकता है कि Iphone15 में ऐसा न दे, क्योंकि यह फोन पहले ही मार्केट में उतारा जा चुका है। Iphone15 को लेकर कई लीक्स भी सामने आ चुके हैं।
दावा किया गया है कि A16 Bionic chipset, Haptic buttons और Dynamic island feature सभी iPhone15 Model में उपलब्ध होगा। अभी तक Dynamic Island Feature सिर्फ Pro max model तक ही सीमित रहा है। इसके अलावा कैमरे को नई Apple Series में भी Upgrade किया जा सकता है। वहीं, Iphone 15 Pro Max में Periscope lens का इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है, जिसके साथ Users को 6x Optical zoom का एक्सेस मिलेगा।