Pradhan Mantri Ujjwala Yojna 2023: प्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2.0 की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे के परिवार को मुफ्त में गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है
तथा इस योजना के तहत योग्य परिवार को गैस चूल्हा तथा एक एलपीजी सिलेंडर प्रदान किया जाता है जिसका कुल भुगतान 3200 रूपए होता है
एवं कुल राशि में से 1600 रुपए सरकार की तरफ से सब्सिडी के रूप में प्रदान किए जाते हैं तथा 1600 रुपए गैस कंपनी की तरफ से उधार देती है जिसे लाभार्थी किस्त के रूप में चुका सकता है।
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2.0 का उद्देश्य
पीएम उज्जवल योजना का उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे के परिवार को मुफ्त में गैस कनेक्शन प्रदान करके उन्हें रसोईघर के कार्यों में सहयोग देना है तथा ग्रामीण स्तर पर कई ऐसी महिलाएं हैं
जो आज भी मिट्टी के बने चूल्हे से खाना पकाती है एवं चूल्हे से उठने वाले धूएं से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
लेकिन ऐसी महिलाएं अब यह उज्जवल योजना के तहत गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा मुफ्त में भारत सरकार द्वारा उन्हें गैस कनेक्शन की सुविधा प्रदान की जाएगी।
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2.0 के लिए योग्यता
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत निम्नलिखित योग्यताओं को निर्धारित किया गया है-:आवेदन करने वाली महिला गरीबी रेखा से नीचे परिवार से ताल्लुक रखती हो।
- केवल गरीब महिला उम्मीदवार ही इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकती है।
- महिला उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- महिला के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए।
- उम्मीदवार का पहले से गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2.0 के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है-: पहचान पत्र ( आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना 2023 CLICK HERE आवेदन फॉर्म जारी हो चुके हैं तथा आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं-: सबसे पहले लाभार्थी को प्रधानमंत्री उज्जवल योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के पेज पर आपको Apply For Ujjwala Yojana Connection 2.0 का ऑप्शन नजर आएगा तथा इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको तीन गैस कंपनी के ऑप्शन नजर आएंगे जिसमें इंडेन गैस, भारत गैस तथा एचपी गैस शामिल होगी तथा इसमें से एक विकल्प चुनकर आगे बढ़ना होगा।
- इसके बाद आपके सामने गैस कनेक्शन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर नजर आने लगेगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट करा ले।
- अब इस कनेक्शन फॉर्म में आप व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, लिंग, घर का पता, मोबाइल नंबर, बीपीएल कार्ड संख्या, आधार संख्या आदि संबंधित जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद आप फार्म के साथ संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि दस्तावेज अटैच कर दें।
- सभी संबंधित जानकारी भरने तथा सभी दस्तावेजों को अटैच करने के बाद इस फॉर्म को एलपीजी सेंटर में जाकर जमा करा दें।
- इसके बाद एलपीजी सेंटर के कर्मचारी आपका फॉर्म वेरीफाई करेंगे तथा फॉर्म वेरीफाई होने के बाद आपको प्रधानमंत्री उज्जवल योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।