Mukhyamantri Kisan Sahay Yojna: भारत के लगभग सभी राज्यों में बिन मौसम बरसात की समस्या देखी जा रही है। भारत में कई वर्षों बाद मार्च के महीने में होली के बाद सबसे ज्यादा बारिश को दर्ज किया गया है।
जहां फरवरी में बढ़ती हुई गर्मी मार्च में हुई बारिश की वजह से कम हुई तथा तापमान में भी कमी आई तो उस वजह से आम जनता को काफी राहत मिली लेकिन वहीं दूसरी तरफ किसानों के लिए यह बेमौसम बारिश समस्याओं का पहाड़ लेकर आई है।
दरअसल भारत के फसल क्षेत्र वाले राज्यों में आई बेमौसम बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है तथा काफी क्षेत्र में फसल पूरी तरह बर्बाद भी हो चुके हैं। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सहाय योजना के तहत किसानों को बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसल के लिए मुआवजा दिया जाएगा।
किसान सहाय योजना के तहत मिलेंगे ₹25000 प्रति एकड़
दरअसल गुजरात में हुई बेमौसम बारिश के कारण काफी फसलें बर्बाद हो चुकी है तथा इसीलिए राज्य में मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के तहत जिस किसान की फसल 33% खराब होगी उसे ₹20000 प्रति हेक्टर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी तथा जिस किसान की फसल 60% खराब होगी उसे ₹25000 प्रति हेक्टेयर की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के तहत सिर्फ गरीब तथा आर्थिक रूप से पीड़ित किसानों को ही फसल बर्बादी के लिए मुआवजे की राशि दी जाएगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर 48 घंटे के अंदर 50 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश होती है तो इस योजना के तहत किसानों को फसल बर्बादी के लिए मुआवजा दिया जाता है ताकि वह फिर से फसलों के लिए बीज अनाज को इकट्ठा कर सके और नई फसल को उगा सके।
यदि राज्य में कम बारिश होने से यानी 10 इंच से कम बारिश होने पर सूखा पड़ा है और इस वजह से किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं तो इस स्थिति में भी मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के तहत मुआवजे की राशि पीड़ित किसान को प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना मुआवजा के लिए योग्यता
मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना मुआवजा के लिए राज्य सरकार द्वारा निम्नलिखित योग्यताओं को सुनिश्चित किया गया है-:
- किसान उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- किसान उम्मीदवार गुजरात का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
- किसान के पास बर्बाद फसल तथा जमीन का ब्यौरा होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: पीएम शिशु विकास योजना 2023: PM Shishu Vikaas Yojana 2023
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता फॉर्म 2023: Chhattisgarh Berojgari Bhatta Online Registration 2023
मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना मुआवजा के लिए आवेदन कैसे करें?
मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना के तहत केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी फसल बेमौसम बारिश होने से कम से कम 33% या 60% बर्बाद हो चुकी है। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए किसान उम्मीदवार को मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना की आधिकारिक वेबसाइट CLICK HERE पर जाना होगा। इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर मौजूद कार्यालय में भी जाकर मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना मुआवजा के लिए आवेदन किया जा सकता है। योजना के तहत मुआवजा के लिए आवेदन करते समय किसान उम्मीदवार के पास आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जमीन कागजात तथा बर्बाद फसल का ब्यौरा आदि संबंधी दस्तावेजों का होना आवश्यक है।