दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ( Delhi Subordinate Service Selection Board): प्रत्येक वर्ष विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी करते हैं। डीएसएसएसबी (DSSSB) ने 24 फरवरी 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक Short Notice जारी किया था जिसमें दिल्ली अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने आगामी नियुक्तियों से संबंधित जानकारी प्रदान की थी जिसके तहत डीएसएसबी के प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ( DSSSB Department Of Training and Technical) Education के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियां जारी की गई है। डीएसएसबी के अंतर्गत नौकरी का अवसर पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार डीएसएसएसबी की ऑफिशल वेबसाइट ➡ Click Here पर जाकर शॉर्ट नोटिस को पढ़ सकते हैं तथा ऑनलाइन आवेदन संबंधित जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
DSSSB Vacancy 2023
डीएसएसएसबी वैकेंसी 2023
- Board Name (बोर्ड नाम) – Delhi Subordinate Service Selection Board
- Department ( विभाग) – Training and Technical Education ( DTTE)
- DSSSB DTTE Online Application Start Date – 09/03/2023
- DSSSB DTTE Online Application End Date – 07/04/2023
- DSSSB DTTE Application Fee For General/OBC/EWS – 100/-
- DSSSB DTTE Application Fee For SC/ST/PH/ All Category Female -: 0/-
- Admit Card – Soon To Be Released
- Exam Date – Soon To Be Released
- DSSSB DTTE Age Limit Minimum – 18 Years
- DSSSB DTTE Age Limit Maximum – 27 Years
- DSSSB Official Website – ➡ CLICK HERE
डीएसएसबी की तरफ से 24 फरवरी 2023 को एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें डीएसएसबी के प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। डीएसएसबी वैकेंसी 2023 के लिए उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो चुका है तथा इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। डीएसएसएसबी प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग वैकेंसी 2023 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआती तथा अंतिम तिथि, फीस,आयु सीमा आदि से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है-:
DSSSB DTTE Post Details
डीएसएसएसबी प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग पदों से संबंधित जानकारी
डीएसएसबी प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के कुल 258 पदों पर रिक्तियां जारी की गई है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई पदों तथा शैक्षिक योग्यता से संबंधित जानकारी के आधार पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं-:
- Instructors Millwright/ Technical Assistant Junior/ Maintenance Mechanic
डीएसएसबी डीटीटीई (DSSSB DTTE) इंस्ट्रक्टर मिलराइट्स ( lnstructors Millwright) पद के लिए 7 रिक्तियां तथा टेक्निकल असिस्टेंट जूनियर (Technical Assistant Junior) पद के लिए 2 रिक्तियां एवं मेंटेनेंस मैकेनिक ( Maintenance Mechanic) पद के लिए 1 रिक्ति जारी की गई है। इन तीनों पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 2 साल के अनुभव के साथ डिप्लोमा होना चाहिए।
-
Craft lnstructor Basic – Cosmetology For NTC/STC/NAC Holders
डीएसएसएसबी डीटीटीई क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर बेसिक कॉस्मेटोलॉजी फॉर एनटीसी/एसटीसी/एनएसी होल्डर्स पद के लिए 4 रिक्तियां जारी की गई हैं। इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को दसवीं कक्षा में गणित तथा विज्ञान विषय से आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ पास होना अनिवार्य है तथा इसके साथ संबंधित ट्रेड में 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए।
-
Craft Instructor Basic Cosmetology For Degree/ Diploma Holders
डीएसएसबी डीटीटीइ क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर बेसिक कॉस्मेटोलॉजी फॉर डिग्री डिप्लोमा होल्डर्स पद पर 5 रिक्तियां जारी की गई हैं। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को दसवीं कक्षा में गणित तथा विज्ञान विषय से पास होना आवश्यक है तथा इसके अलावा बीई या बीटेक में संबंधित ट्रेड 1 साल के अनुभव के साथ डिग्री हासिल होनी चाहिए या फिर संबंधित ट्रेड में 2 साल के अनुभव के साथ डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
ऊपर बताए गए पदों पर रिक्तियों के अलावा भी विभिन्न पदों पर रिक्तियां जारी की गई है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार को डीएसएसएसबी की अधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना होगा ताकि वह अन्य पदों से संबंधित जानकारी हासिल कर सके। नीचे दिए गए लिंक की सहायता से उम्मीदवार डीएसएसएसबी की अधिकारी वेबसाइट पर मौजूद ऑफिशल नोटिस (DSSSB DTTE 2023 Official Notification) को पढ़ सकते हैं.
DSSSB DTTE Requirements Online Form 2023 Apply Last Date
डीएसएसबी भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग वैकेंसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है।