पीएनबी ग्राहकों के लिए नया नियम! एटीएम का इस्तेमाल पर लगेगा चार्ज
क्या आप भी एटीएम का बार-बार इस्तेमाल करते है तो आपको चार्ज देना पड़ सकता है ।
अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और आप एटीएम का इस्तेमाल करते है तो यह नियम आपके लिए है ।
एटीएम से पैसे निकालते वक्त ट्रांजेक्शन असफल हो आता है ।
तो आपको नकद निकासी लेनदेन पर 10+ जीएसटी चार्ज लग सकता है ।
पीएनबी यह नियम 1 मई 2023 से लागू कर सकती है ।
इस नियम के अंतर्गत आपको खाते में अपर्याप्त धन के कारण असफल डोमेस्टिक एटीएम नकद निकासी लेनदेन पर 10+ जीएसटी देना होगा ।
पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को यह सूचना मेसेज के माध्यम से देनी शुरू कर दी है ।
बैंक ने सूचना दी कि खाते में पर्याप्त फंड न होने पर एटीएम के यूज करने पर एक मई से 10 रुपए + जीएसटी चार्ज लिया जाएगा ।
अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे ।